Breaking News

कोरोना स्ट्रेन ने इंग्लैंड में मचाया कोहराम,1दिन में रिकार्ड 61 हजार मिले नये मरीज



ए कुमार

नईदिल्ली ।। इंग्लैंड से कोरोना स्ट्रेन को लेकर आयी आज की खबर से पूरे विश्व मे हड़कम्प मच गया है । यह हड़कम्प तब मच गया है जब कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है ।

आज इंग्लैंड दशहत के साए मे है। कोरोना के नए स्ट्रेन के 61 हजार रिकॉर्ड तोड़ नए केस आज मिले है। इनमें से 30 हजार को हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा और 3 हजार को ICU मे जगह मिली। वैक्सीन होते हुए भी हालात बेकाबू। कोरोना के सबसे भयानक दौर से गुजर रहा इंग्लैंड। मुर्दाघर लाशो से पटे पड़े है।यह खबर जैसे ही विश्व के अन्य देशों में पहुंची हड़कम्प मच गया है ।