सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो और प्रबन्धको की बैठक अब 11 जनवरी को
बलिया ।। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के प्रबंधक एवं प्राचार्य बन्धुओ की आज 10/01/21 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी है । अब यह बैठक कल दिनांक 11/01/2021 दिन सोमवार को आचार्य नरेन्द्र देव जिला पंचायत सभागार बलिया में 11:00 बजे दिन में होगी । आप सभी साथियों से सादर अनुरोध है कि कल बैठक में किसी दशा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें । जिससे संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सके । विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्ध महाविद्यालयों का उत्पीड़न के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए सबका साथ होना आवश्यक हो गया है । सूचना से अवगत हो बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें ।
शिवमंगल सिंह,विश्राम यादव,टी एन मिश्रा,जावेद अनवर स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन बलिया ।