फुटपाथ पर सोते हुए मजदूरों पर चढ़ा डंपर,15 की मौत कई घायल
सूरत ।। फुटपाथ पर सो रहे गरीब मजदूरों के लिये काल बनकर एक डम्फर आया जिसने एक ही झटके में 13 लोगो को जमलोक भेजते हुए 8 लोगो को घायल कर दिया । इन 8 घायलों में से भी 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया ।
बता दे कि गुजरात के सूरत में सोमवार को देर रात एक भयानक हादसा हुआ है. वहां किम रोड पर एक डंपर ने बच्चे समेत 22 लोगों को कुचल दिया. जानकारी के मुताबिक, 13 लोगों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 8 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इन्हें सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां 2 लोगो ने और दम तोड़ दिया है ।
जानकारी के मुताबिक, ये लोग मजदूर थे और सड़क किनारे सो रहे थे. उसी वक्त डंपर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सोते हुए मजदूरों पर चढ़ गया ।मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सूरत के आया पालोद गांव में हुआ. सभी मृतक मजदूर थे जो कि फुटपाथ पर सोए हुए थे. उस दौरान गन्ने से भरा ट्रैक्टर और ट्रक आमने-सामने आ गए थे, उसी दौरान ट्रक चालक ने डंपर पर से कंट्रोल खो दिया और वह ट्रक फुटपाथ पर सोए हुए मजदूरों पर चढ़ गया ।