प्रथम राज्य स्तरीय कबड्डी अंडर -17 प्रतियोगिता 2020 की विजेता टीम का हुआ स्वागत
हल्दी बलिया ।। वाराणसी में हुए प्रथम राज्य स्तरीय कबड्डी अंडर -17 प्रतियोगिता 2020 में बलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में प्रयागराज को हराकर विजेता बनी । विजेता बन कर खिलाड़ियों के अपने गृह जनपद में आने स्थानीय लोगो द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इसी क्रम में क्षेत्र के बाबुआपुर निवासी अधिवक्ता केशव नारायण पाण्डेय उर्फ सुनील पाण्डेय के दरवाजे पर रविवार के दिन स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन एसोसिएशन पूर्वांचल (उ०प्र०) के सचिव मदनमोहन यादव व टीम मैनेजर पिंटू मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी शैलेश उपाध्याय बुचकुन,समाजसेवी सुभाष मिश्र व समाजसेवी कठही निवासी विक्रमादित्य पाण्डेय द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर टीम मैनेजर पिंटू मिश्र ने कहा कि आज जिले के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम रौशन किया है।इस प्रतियोगिता में वाराणसी,गाजीपुर सहित 16 जिलों की टीमो ने हिस्सा लिया था।जिसने बलिया की टीम ने फाइनल मैच में प्रयागराज हो हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।इस मौके पर बलिया टीम के कोच विमलेश कुमार यादव,ठाकुरदत्त पाण्डेय,मनु उपाध्याय,मिंटू खरवार,आत्मा राम,संजय पाण्डेय, मुन्नी जी पाण्डेय,सिंकू पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित रहे।वही सुनील पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है।