Breaking News

अलग अलग सड़क हादसों में 2 की मौत,1 घायल




बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर शुक्रवार को हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती है। पुलिस तीनों वाहनों को कब्जे में  ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 जानकारी अनुसार पहली घटना अपराह्न 3 बजे के आसपास बरौली बाजार में घटी। सिउरा गोपालपुर निवासी नीरज चौहान मझवारा के तरफ से किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस लौट रहा था वह जैसे ही बरौली पहुँचा अनियंत्रित होखत पोल से टकरा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने उसको नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।

   दूसरी घटना देर शाम को बरेवां चट्टी के पास घटित हो गयी। थाना क्षेत्र के पतोई गांव निवासी शिवकुमार ठाकुर 50 उसी गांव के युवक रविन्द्र चौहान के साथ अपनी दुकान बंद कर भीमपुरा से बाजार कर बाइक से घर जा था। वह जैसे ही बरेवां चट्टी के पास पहुँचा सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे पीछे बबलू ठाकुर उछड़कर कार की सीसा पर जा गिरा उसके बाद नीचे गिर गया। लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने चली आयी। मृतक के पुत्र अभय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले मुख्यालय भेज दिया।