Breaking News

मेरी करनी का फल ,लिखकर फांसी पर झूल गयी 2015 बैच की दरोगा




ए कुमार

बुलंदशहर ।।


अनूप शहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने फांसी से लटक कमरे में की आत्महत्या।


निजी मकान में रह रही थी किराये पर महिला सब इंस्पेक्टर अनूपशहर में।


सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा ये मेरी करनी का फल है।


मकान मालिक ने सात बजे खाने के लिए पूछा तो कुछ देर में कही आने की बात।


नौ बजे तक नही आने पर और कमरे में देखने पर मिली घटना की जानकारी।


मकान मालिक ने दी थी पुलिस को घटना की सूचना।


आरजू पवार 2015 बैच की एसआई हैं।


शामली की रहने वाली थी।


बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर का अब से कुछ देर पहले का मामला।