Breaking News

केशव सक्सेना को मिला 23 वां अंतर्राष्ट्रीय जुनूं अवार्ड,साहित्यकारों और कवियों ने दी सक्सेना जी को बधाई

 



प्रयागराज ।। हिंदी साहित्य  की विशिष्ट सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय  जुनूँ  अवार्ड 2020  प्रयागराज के जाने माने साहित्यकार केशव प्रकाश सक्सेना को प्रदान किया गया । यह सम्मान समारोह  गत दिवस विश्व मानव दिवस के अवसर पर न्याय नगर कन्हाई नगर धूमनगंज में महर्षि दयानंद विद्यालय के सभागार में   प्रबंधक  नंदलाल  श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी  रविंद्र कुमार  श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित मंचीय कवि अशोक कुमार स्नेही जी रहे ।साथ ही अवध साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय भी मंच पर उपस्थित रहे ।

   विश्व मानव संघ द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह अवार्ड  विश्व  मानव दिवस के अवसर पर दिया जाता है । इस का 23 वां अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2020  कुल 10 प्रतिभाओं को दिया गया । जिसमें हिंदी साहित्य सेवा के लिए प्रयागराज के वरिष्ठ साहित्यकार केशव  प्रकाश  सक्सेना को यह सम्मान मिला   ।    इनके साथ साथ पांच प्रतिभाशाली छात्रों को  राज्य जुनूँ  अवार्ड प्रदान किया गया ।जिनमें सक्षम पाठक, अंश श्रीवास्तव, पार्थ त्रिपाठी, कुमारी वैष्णवी एवं कुमारी कृषिका को यह सम्मान मिला । समारोह का सफलतापूर्वक संचालन भारतेंदु पाठक  ने किया , जिन्होंने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की और संस्था का संदेश भी सुनाया ।

सम्मान समारोह में संजीव सिंह ओमजी शुक्ला राघवेंद्र कुमार धीरेंद्र बहादुर सिंह संजय श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव चंद्रप्रकाश वर्मा एवं भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।मातृ शक्तियों के आवाहन पर कवि अशोक कुमार स्नेही ने अपनी चर्चित रचना  तुलसी तुलसीदास ना होते सुनाई जिसकी  लोगों ने खूब प्रशंसा की  । वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक श्रीवास्तव ने संस्था की स्मारिका सभी अतिथियों को भेंट की ।

श्री सक्सेना को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय साहित्यकारों कवियों और लेखकों  ने  बधाई दी । श्री सक्सेना को इस सम्मान के लिए बधाई देने वालों में सर्व श्री जितेंद्र कुमार वर्मा आलोक जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रयागराज, डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ , अभिषेक केशरवानी रवि  ,योगेन्द्र कुमार मिश्र, विपिन दिलकश, तलत महमूद, पंडित राकेश मालवीय मुस्कान, नवाब जाफर स्करी  ,टी यस बटोही  अजीत शर्मा आकाश उमेश चंद्र श्रीवास्तव प्रदीप कुमार चित्रांशी आदि मुख्य हैं ।