Breaking News

विलुप्त डॉल्फिन मछली की लाइव हत्या का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्यवाही,3 को भेजा जेल




ए कुमार

प्रतापगढ़ ।।इंसानियत को शर्मसार करते वाली घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । समुद्र हो या नदी का पानी डूबने वाले के लिये सहायता करने वाली विलुप्ति प्रजाति की डॉल्फिन को लोगो ने बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया था ।डॉल्फिन मछली को बेदर्दी से मारने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया ।

 डॉल्फिन मछली को मारने का लाइव वीडियो जिसमे गांव के दबंगों ने मानवता को  शर्मसार करते हुए मनुष्यो की दोस्त कही जाने वाली मछली को तड़पा तड़पा कर मार दिया । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर  पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। 

बता दे कि दुर्लभ प्रजाति की मछली को गांव के दबंगों ने नहर में घेरकर कुल्हाड़ी व डंडों से बेरहमी से मारा था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोठारिया गांव के पास शारदा सहायक नहर में डॉल्फिन मछली को दबंगों ने  मारा था। डॉल्फिन की नृशंस हत्या को गांव के लोगो द्वारा निंदा की जा रही है ।