Breaking News

मंगल महोत्सव का आयोजन 30 जनवरी को

 


दुबहड़ बलिया ।। शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गाँव नगवा स्थित शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज में शहीद की 190 वीं जयंती के अवसर पर मंगल महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से मनाया  जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल होंगे। उक्त जानकारी देते हुए शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के प्रबंधक व समाजसेवी डॉ बृकेश कुमार पाठक प्रधानाचार्य रवि राय ने बताया कि मंगल महोत्सव के अंतर्गत कालेज प्रांगण में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शहीद मंगल पांडेय पर निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।