Breaking News

36 घण्टे में अपहृत बच्चा बरामद,कोचिंग संचालक निकला मास्टरमाइंड




ए कुमार

कुशीनगर ।। जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरया बुजुर्ग से अपहृत बच्चे को पुलिस की सक्रियता से 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। अपहर्ताओं के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने रातों रात अमीर बनने के चक्कर में बच्चे को अपहरण किया था। पुलिस के दबाव के चलते उसे बच्चे को मुक्त करना पड़ा। उसने बड़ी ही चालाकी से इंटरनेट व व्हाट्सएप के जरिए कॉलिंग कर बच्चे की मां से बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है। डीआईजी व एसपी कुशीनगर विनोद कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 

बीते 30 दिसंबर को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरया बुजुर्ग रामकोला चट्टी की निवासिनी सविता देवी पत्नी अजीत वर्मा उर्फ मिंटू ने थाने पर सूचना दी थी कि उनका बेटा आदित्य वर्मा उम्र 07 वर्ष प्रात: 09 बजे ट्यूशन पढ़ने सम्राट एजुकेशन एकेडमी हौदा नरायनपुर में गया था, वहां से घर वापस आते समय रास्ते में 02 अज्ञात बदमाशों ने मोटर साईकिल से अपहरण कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने पर केस दर्ज कर अपृहत की तलाश शुरु कर दी। इसी बीच अपहर्ताओं द्वारा अपहृत की मां को व्हाट्सएप काल के जरिये फोन कर 20 लाख रूपये फिरौती मांगी गयी थी।

डीआईजी  / पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा, स्वाट, सर्विलांस व साईबर सेल की अलग-अलग टीमें लगा दी। जनपद कुशीनगर के सीमावर्ती थानों के बार्डर पर नाकाबन्दी करते हुए सतत सघन चेकिंग शुरू करा दी।


पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को अपहृत आदित्य को 36 घण्टे के अन्दर वरदान हास्पिटल एनएच 28 थाना क्षेत्र कसया से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। अपहर्ता उसे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए अपहर्ताओं के मास्टर माइन्ड को ट्रेस कर लिया। यह उसी कोचिंग का संचालक निकला, जिसमें बच्चा पढ़ता था। कोचिंग संचालक यशवन्त कुशवाहा पुत्र प्रसाद कुशवाहा निवासी सरया बुजुर्ग टोला रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की साजिश में शामिल अन्य अपहर्ताओं को चिन्हित करते हुये गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें लगायी गयी हैं। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।