Breaking News

जहरीली शराब ने ली 4 की जान,15 अस्पताल में भर्ती



ए कुमार

बुलंदशहर ।। ज़हरीली शराब से 4 लोगों की मौत का मामला।


मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को किया गया निलंबित।


एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीनो को तत्काल किया निलंबित। मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया।


मामले में 15 लोगों को कराया गया अलग अलग अस्पतालों में भर्ती।


शराब कांड के बाद गांव में मची चीखपुकार।


ग्रामीणों का आरोप शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से बेची जा रही थी जहरीली शराब।


*प्रिंस इंडिया नाम का ब्रांड बेचता था शराब माफिया कुलदीप।*


*घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप बताया जा रहा है फरार।*


*सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी का मामला।*


 ज़हरीली शराब से 4 लोगों की मौत का मामला, डीएम और एसएसपी पहुंचे गांव।



 ज़हरीली शराब से 4 लोगों की हुई है मौत, कई लोगों की हालत बताई जा रही है गंभीर।


गांव में अवैध ढंग से बेची जा रही थी शराब, शराब माफियाओं की पुलिस से सांठगांठ का आरोप।।


घटना के बाद ग्रामीणों में मचा हाहाकार, प्रशासनिक अमला आउट स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में मौजूद।


सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी गांव की घटना।