पुण्यतिथि पखवारा पर 51 असहायों को शशिकांत ने बाटा कम्बल
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
बसुधरपाह बलिया ।। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय के पुण्यतिथि पखवारा के उपलक्ष में उनके पैतृक गांव बसुधरपाह में रविवार को मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के पुर्व कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत चतुर्वेदी ने 51 असहाय गरीबो को कम्बल ओढ़ाया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति 14 जनवरी को बलिया के कदम चौराहे पर स्व मंत्रीजी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।तब तक चल रहे उनकी पुण्यतिथि पखवारे में कई गांवों में कम्बल वितरण ,अलाव जलाने सहित अन्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस मौके पर अखिलेश दुबे,सुधाकर पाण्डेय,देवानंद पाण्डेय,राजेन्द्र ओझा,तारा पाण्डेय,सुदामा पाण्डेय,रामवचन यादव,नागेंद्र पाण्डेय,अनिल विंद सहित कई लोग उपस्थित थे।