Breaking News

राम मंदिर निर्माण के लिये विद्यालय प्रबंधक ने दिया 51 हजार रुपये का चंदा

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। क्षेत्र के बाके बहादुर सिंह पीजी कालेज  मुजौना के प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह ने  अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण हेतु मंगलवार को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आरबी चिल्ड्रेन बेली मुजौना तुर्तीपार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश सिंह को 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस मौके पर प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज 400 वर्ष बाद भगवान श्रीराम का मन्दिर बनने जा रहा है। जो देश के सवा सौ करोड़ लोगो की आस्था से जुड़ा है। इसमें सबकी सहभागिता  होनी चाहिए। आज हमें मन्दिर निर्माण में सहयोग करने का अवसर मिला है इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। इस मौके पर आरबी चिल्ड्रेन बेली के निदेशक कृष्णमोहन सिंह, आरएसएस के जिला सेवा प्रमुख लालबहादुर सिंह, मण्डल प्रभारी निखिल प्रताप सिंह(  बिट्टू सिंह), देवेन्द्र मिश्र, दिनेश राजभर, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।