कोटेदार की हत्या से क्षेत्र में सनसनी,5 नामजद पर दर्ज हुआ एफआईआर
राजीव शंकर चतुर्वेदी
हल्दी बलिया ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के समरथपाह निवासी कोटेदार लल्लन पांडेय (50) पुत्र राम चन्द्र पाण्डेय की हत्या सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा पचेव देवी मन्दिर के समीप गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को स्थानीय गांव निवासी सहित पूरा क्षेत्र हतप्रभ है कि आखिरकार मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति की हत्या क्यों की गई। घटना के बाद पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। मृतक के घर व गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है हालांकि स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी है।
मृतक के भाई वीरेंद्र पांडेय ने भूमि विवाद को लेकर सहतवार थाने में लिखित रूप से पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है,जिसपर सहतवार पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 10/21 आई पी सी 302व 120बी के तहत पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस हत्या कांड के बारे में सभी पहलुओं पर जांच कर पर्दा फास करने में जुटी हुई है।
वहीं थाना प्रभारी हल्दी काली शंकर तिवारी ने गांव के सचिव व उनके दोस्तों के बारे में भी जांच शुरू कर दिये है। मृतक के पिता राम चन्द्र पाण्डेय, मृतक की पत्नी ममता पांडेय, पुत्री प्रियंका 17, शिल्पी 12, पुत्र मुनेन्द्र 15 रोहित 10 और शादी शुदा लड़की सुमन 24 का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना स्थल पर रात ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सी ओ ब्रजेश त्रिपाठी संग सहतवार, हल्दी सहित रेवती,बांसडीह पुलिस मौके पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि घटना का खुलासा जल्द किया जाय। इसके लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।