Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का विराट पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 7 फरवरी को प्रयागराज में




पत्रकार महासंघ की वार्षिक संवाददाता डायरी 2021  एवं मासिक पत्रिका का होगा लोकार्पण 

विद्वानों वरिष्ठ पत्रकारों एवं महासंघ के सक्रिय पदाधिकारियों का होगा सम्मान

 प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज इकाई   के तत्वावधान में  आगामी  7 फरवरी 2021  दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे से  अंदावां गोल चौराहा   प्रयागराज वाराणसी राजमार्ग पर स्थित  आशीर्वाद पैलेस के भव्य सभागार में  महासंघ का विशाल पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं देश के अन्य प्रदेशों के अनेक प्रतिष्ठित पत्रकार भाग लेंगे ।

       उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला इकाई  प्रयागराज के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र एवं जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वार्षिक संवाददाता डायरी 2021 का लोकार्पण एवं  31 दिसंबर 2020 तक नवीनीकरण करा चुके चयनित पत्रकार साथियों का सामूहिक दुर्घटना बीमा बांड का वितरण किया जाएगा और इसी आयोजन में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक पत्रिका  साहित्यांजलि प्रभा के फरवरी  2021 के अंक का लोकार्पण भी होगा । साथ ही अनेक वरिष्ठ  साहित्यकारों  एवं पत्रकारों को महासंघ की सदस्यता दिलाई जाएगी ।

इस अवसर पर नवनियुक्त जिला इकाई प्रयागराज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं भव्य सम्मान समारोह संपन्न किया जाएगा । जिला अध्यक्ष एवं मुख्य महासचिव प्रयागराज ने स्थानीय पत्रकारों साहित्यकारों कवियों लेखकों तथा उत्तर प्रदेश एवं देश के विभिन्न भागों से आने वाले सम्मानित पत्रकारों के लिए विशिष्ट सहभागिता सम्मान देने की योजना बनाई है । जिन पत्रकारों साहित्यकारों कवियों लेखकों का पंजीकरण  26  जनवरी 2021 तक हो जाएगा उन्हें ही केवल उक्त सम्मान योजना में सम्मिलित किया जाएगा । इसके साथ ही महासंघ की इकाई द्वारा चयनित अन्य साहित्यकारों पत्रकारों कवियों लेखकों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा बुद्धिजीवियों को सम्मान योजना के लिए चयनित किया जा चुका है ।  पदाधिकारी द्वय ने बताया कि इसी सम्मेलन में विभिन्न तहसील इकाइयों की घोषणा भी की जाएगी और तहसील स्तरीय सम्मेलनों के आयोजन की रूपरेखा बताई जाएगी पदाधिकारी द्वय ने बताया कि जनपद के विभिन्न तहसीलों और आंचलिक क्षेत्रों के पत्रकारों की सदस्यता के लिए अंतिम तिथि 26  जनवरी 2021 निर्धारित की गई है जिनका नाम वार्षिक संवाददाता डायरी में शामिल किया जाएगा इसके पश्चात न तो कोई सामग्री अथवा नहीं कोई नाम डायरी में जा पाएगा ।



महासंघ की मासिक पत्रिका के फरवरी 2021 के अंक के लिए भी विज्ञापन एवं रचनाएं केवल 26 जनवरी 2021 तक ही स्वीकार की जाएंगी इसके पश्चात कोई सामग्री दे पाना संभव नहीं होगा । जिन तहसीलों में अभी तक नवीनीकरण कार्य कुछ शिथिल हुआ है उन्हें एक अंतिम अवसर पुनः दिया गया है कि वे किसी भी दशा में 26 जनवरी से पूर्व  उपरोक्त पदाधिकारियों अथवा सिविल लाइन प्रयागराज कार्यालय में संपर्क कर लें ।