एसजीएम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। क्षेत्र के एस जी एम स्कूल चैनपुर गुलौरा पर मंगलवार को 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 25 के जिलापंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी मरगूब अख्तर व विशिष्ट अतिथि रामबदन यादव में संयुक्त रूप से झंडारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मरगूब अख्तर ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। जिसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश की सरहद की सुरक्षा हमारे जबाज सेना के जवान कर रहे है। जिनके चलते हम लोग आज अमन चैन के साथ रह रहे है। देश को आजाद दिलाने वाले शहीदों को शत शत नमन है। इस अवसर पर कालेज के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चो के जीवंत मंचन को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये। इस मौके पर अब्बास अहमद, पवन कुमार, गयासुद्दीन, धर्मेन्द्र प्रसाद, अनुराग, नागेंद्र राजभर, ताहिर अली, कमलेश आदि मौजूद रहे।