दिनदहाडे सराफा दुकान में डकैती, 90 लाख के जेवर लूट ले गए लुटेरे, सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद बदमाश
ए कुमार
प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अपराध का ग्राफ थम नहीं रहा है। शहर के चौक इलाके में गुरुवार की सुबह पिस्टल से लैस असलहाधारी नकाबपोश बदमाश सराफा की दुकान में घुसे। दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल रखकर 80 लाख रुपये के जेवर उठा ले गए। बताया जाता है कि तीन बदमाश दुकान के अंदर दाखिल हुए थे। जबकि दो बाहर कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट कर खड़े थे।
वारदात के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए भाग निकल गए। दिनदहाड़े लूट की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश में घेरेबंदी की है ।