प्रेम को सामाजिक रूप से सफल न होते देख प्रेमियों ने उठाया यह खौफनाक कदम,परिजनों में मच गया कोहराम

 



फेसबुक पर लाइव आ कर जहर पीने की वीडियो के बाद प्रेमी युगल लापता

नरही बलिया ।। सच ही कहा है कि प्रेम अंधा होता है,इसमे न जाति देखी जाती है,न धर्म,न गरीब अमीर का फर्क होता है । इसमें दो दिल एक जान हो जाते है और जब दुनिया की बंदिशें इनके मिलन में बाधक बनती है तो ये लोग खौफनाक से खौफनाक कदम भी उठाने से नही हिचकते है और खुशी खुशी एक दूसरे की आगोश में समातेहुए मौत को भी गले लगाने स पीछे नही हटते है । ऐसा ही एक माजरा बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में होने की सूचना है ।यहां के एक प्रेमी युगल द्वारा फेसबुक पर जहर खाने की लाइव वीडियो आने के बाद और प्रेमी युगल के गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।



घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी उपेंद्र गौड़, लक्ष्मणपुर चट्टी पर सजावट की दुकान चलाता था ।वही बड़का खेत गांव निवासी एक परिवार लक्ष्मणपुर चट्टी पर ही झोपड़ी लगाकर निवास करता है जिसकी नाबालिक लड़की से उपेंद्र गोंड का प्रेम प्रसंग चल रहा था कि  शुक्रवार की रात में दोनों फरार हो गए । शनिवार को फेसबुक पर जहर की शीशी मुंह में गिराते वीडियो वायरल कर लापता हो गए । बाद में उपेंद्र की बाइक यूपी-बिहार सीमा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु के बगल में निर्माणाधीन पुल के पास  मिली । जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो भरौली से बाइक लेकर घर चले गये जबकि नरही पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है । इस घटना को लेकर दोनों परिवार में कोहराम मचा है । परिवार सहित पुलिस भी खोजबीन में लगी है जबकि इस घटना को लेकर लक्ष्मणपुर चट्टी पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।








Post Comment