परम्परागत व भव्य तरीके से निकली गुरु ग्रंथ साहिब की शोभायात्रा, कोरोना के प्रति माइक से किया गया लोगो को जागरूक
बलिया ।। सिख समुदाय के छठवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारे से परंपरागत तरीके से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी सिख समाज के पुरूष और महिलाओ ने श्रद्धा के साथ शिरकत करके अपनी आस्था को प्रकट किया ।गुरुद्वारा से निकली गुरु महाराज की झांकी को नगर के लोगों द्वारा जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत फूल वर्षा के साथ किया गया। यह शोभायात्रा गुरुद्वारे से पूर्वाह्न11:00 निकाली गई जो कि कासिम बाजार, टाउन हॉल ,स्टेशन रोड, होते हुए चौक शहीदपार्क, विजय सिनेमा रोड होते हुए गुलाब देवी , चमन सिंह बाग रोड से होकर वापस गुरुद्वारे पहुंची।
बता दे कि प्रत्येक वर्ष यह शोभायात्रा गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाशोत्सव पर निकाली जाती है। इस शोभायात्रा में आगे आगे पंच प्यारे एवं निशान साहब निकलते है।इस शोभायात्रा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के शोभायात्रा एवं पंच प्यारे के आगे पूरे शहर में पहले श्रद्धालुओं द्वारा सड़क को साफ करके धोया जाता है फिर फूल का छिड़काव किया जाता ,तब यह शोभायात्रा आगे बढ़ती है ।शोभायात्रा के ऊपर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी नगर पालिका परिषद द्वारा फूल वर्षा सपत्नीक की गई , वही महिलाएं झाड़ू लेकर सफाई करते हुए आगे आगे चलती रही।
शोभायात्रा में नगर के गणमान्य लोगों प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान सिख समाज के लोग कीर्तन भजन करते हुए एवं गुरु नाम का जाप करते हुए आगे बढ़ते रहे।शोभायात्रा मे बैंड बाजा ,वाहेगुरु का कीर्तन होता रहा ।
कमेटी के लोगो द्वारा शोभायात्रा में करोना के नियमो का कड़ाई से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस शोभायात्रा में सभी लोग मास्क लगाएं नजर आए तथा सैनिटाइजर का भी उपयोग किया गया और कोऱोना के प्रति जागरूक करने के लिये कोरोना के नियमो को साउंड से प्रचार भी साथ साथ हो रहा था ।इस शोभायात्रामें सांसद नीरज शेखर ,अजय कुमार समाजसेवी ,पूर्व मंत्रीनारद राय ,पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, सुरेंद्र सिंह विधायक ,सागर सिंह राहुल, आदि शामिल रहे ।