जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना भी राष्ट्र धर्म: अंकित सिंह
रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया।। स्थानीय दुबहड़ गांव में समाजसेवी छात्र नेता अंकित सिंह ने नववर्ष के शुभ अवसर पर गुरुवार को दर्जनों जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल वितरित किया। साथ ही अनेकों गरीब माता-पिता के बच्चों को कॉपी, कलम एवं स्टेशनरी आदि प्रदान किया। कॉपी कलम एवं स्टेशनरी आदि पाकर बच्चे खुशियों से चहक उठे। इस अवसर पर छात्र नेता अंकित सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना भी राष्ट्र धर्म है। इस कार्य में हर समाजसेवी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कहा कि जरूरतमंदों में कंबल एवं बच्चों में स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर मनधारी गिरि, गुड्डू सिंह, अनिल कुमार, मुकेश जी आदि लोग मौजूद रहे।