अक्षयवर पटेल को जिलाध्यक्ष पद से किया गया बर्खास्त,डॉ० सदानन्द मिश्र बने भा.रा.पत्रकार महासंघ आजमगढ़ के नये जिलाध्यक्ष बने,पुरानी कार्यकारिणी की गई भंग
आजमगढ़ ।। स्थानीय एसएनआरडी पब्लिक स्कूल सिधारी के सभागार में दिनांक १० जनवरी दिन रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक श्री रामचंद्र राय ने किया। इस बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और तत्कालीन जिला अध्यक्ष अक्षयवर पटेल की संगठन विरोधी की जा रही गतिविधियों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। सभी ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष अक्षयवर पटेल के कृत्यों को संगठन विरोधी मानते हुए एक स्वर से बर्खास्त करने का निर्णय लेने के साथ पुरानी कार्यकारिणी को भी भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय किया ।
इस बैठक में प्रयागराज से पधारे राष्ट्रीय संयोजक डॉ०भगवान प्रसाद उपाध्याय ,सदस्यता प्रभारी यूपी संतोष कुमार, बलिया के जिला अध्यक्ष मधुसूदन सिंह( प्रभारी पूर्वी जोन), विजय कुमार श्रीवास्तव प्रबंध सम्पादक "घटनायें हिन्दी दैनिक",प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य ओंकार नाथ सिंह रिपोर्टर अयोध्या मंडल आदि लोगों का माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्र भेट स्वागत किया गया। जिला इकाई के नए अध्यक्ष के लिए डॉ० सदानंद मिश्र का प्रस्ताव रखा गया। जिलासंरक्षक रामचंद्र राय आदि लोगों ने कर्तलध्वनि से स्वागत किया।उसी के साथ जिला कार्य कारिणी का गठन किया गया। बैठक में कृष्णमणि शुक्ल,शिवगोविन्द उपाध्याय,विवेक कुमार जायसवाल, रमेश यादव, बालकृष्ण दूबे, वसीम अहमद, सुशील वर्मा, जिलासंरक्षक रामचंद्र राय, वरिष्ठ पत्रकार अंबेडकर नगर विकास तिवारी,सुनील कुमार वर्मा, विजय कुमार जायसवाल आदि वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। संचालन सौरभ उपाध्याय ने किया ।