किसान मेला,गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन
नरही(बलिया) ।। कृषि विभाग के तत्वावधान में आयोजित किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन गुरुवार के दिन विकासखंड सोहांव पर किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि भरत राय ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने पशुपालन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान योजना, बागवानी तथा दयाल फर्टिलाइजर द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव ने किसानों को कृषि से संबंधित समसामयिक जानकारी दी। किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया, इसके साथ ही टिकाऊ खेती, कृषि उत्पाद का मूल्य संवर्धन,सतरंगी खेती व मिट्टी जांच कर खेती करने पर जोर दिया।
उप कृषि निदेशक इंद्राज यादव ने कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे सारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया।व पशु चिकित्सा अधिकारी सोहांव डॉ केके मौर्य ने पशुओं के बीमारी व उनके टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता राजेश सिंह व संचालन अमित कुमार गौतम और यादवेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर बब्बन राय, सूर्य देव राय, राजू सिंह, मारकंडे उपाध्याय, शिवानंद राय, संजय सिंह, सच्चिदानंद राय, दीपू राय, सुरेश यादव, रामनिवास सिंह, अजय चौहान, वेद प्रकाश सिंह, अमित कुमार, धीरज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।