Breaking News

दूसरी पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

 


अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। आरपी योगा टीचर ट्रेनिग सेंटर डफलपुरा के प्रबन्धक झारखण्डेय वर्मा के पिता रामप्रीत वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक आवास डफलपुरा में मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गोरख पासवान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ  स्व0 रामप्रीत वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व0 रामप्रीत वर्मा के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे मृदुभाषी व सरल स्वभाव के थे। 

 पुण्यतिथि के अवसर पर 200  गरीब असहाय लोगो को ठण्ड से निजात पाने के लिए कम्बल वितरित किया गया। विरहा कलाकार रामकृपाल यादव ने भी गीत के माध्यम से प्रकाश डाला। इस मौके पर सपा नेत्री ममता चन्द्रा,  पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री छट्ठू राम, सपा नेता चन्द्रदेव राम, वंशीधर यादव, निखिल प्रताप सिंह बिट्टू, हरेराम यादव, वीरेन्द्र यादव पिंटू, लल्लन यादव,  देवेन्द्र यादव, लल्लन पटेल, उमेश यादव, रामकेश यादव, सुनील सिंह, शेषनाथ वर्मा , अमर वर्मा , डॉ रमेश चन्द्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।