राघवेन्द्र सिंह के निधन से हुई है मुझे व्यक्तिगत छति : रामगोविंद चौधरी
बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने मनियर निवासी राघवेंद्र सिंह (राघवजी) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।अपने शोक संदेश में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि स्व. राघव जी आजीवन समाजवादी विचार से जुड़े रहे । प्रारम्भ में स्व. शिवमंगल सिंह जी फिर बाद में जब जय प्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्रांति का आन्दोलन चला तो उसमें भी सक्रिय भूमिका में रहे और उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री और मेरे राजनीतिक गुरु स्व. चंद्रशेखर जी से राघव जी की घनिष्ठता बढ़ी, जो अन्त तक थी । मेरे अति शुभचिंतक राघव जी सहकारिता आंदोलन में भी अग्रणी रहे। उनके निधन से हमने अपना एक सच्चा शुभचिंतक खोया है।नेता प्रतिपक्ष ने दूरभाष पर स्व.राघव जी के पुत्र और अमर उजाला के जनपदीय ब्योरो चीफ सुनील कुमार सिंह ( गुडलक) से दूरभाष पर बात भी किया तथा ढाढस बढ़ाया।
समाजवादी पार्टी बलिया ने भी शोक ब्यक्त किया है पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने प्रेस को जारी शोक सन्देश में कहा कि राघवेंद्र सिंह(राघव जी) का जाना समाजवाद के पक्के पैरोकार का जाना है।समाजवादी विचारधारा की क्षति हुई है।सपा प्रवक्ता कान्हजी मनियर पहुच कर उनके पुत्र से मिले और अपने तथा पार्टी के तरफ से शोक ब्यक्त किये।