Breaking News

शुरुआत में ही दिखने लगे नवनिर्वाचित एमएलसी अरविंद शर्मा के जलवे








ए कुमार

लखनऊ ।। गुजरात कैडर के पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व उप्र विधान परिषद के नव-निर्वाचित सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा का जलवा दिखने लगा है । श्री शर्मा की सिफारिश पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली से मऊ तक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है ।श्री गोयल ने इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर खुद दी है।

अरविन्द शर्मा ने एमएलसी चुने जाने से पहले ही अपने गृहनगर मऊ के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। उन्होंने दिल्ली से मऊ तक रेलगाड़ी चलाने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल से सिफारिश की थी। उनकी इस मांग पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल कार्रवाई की।

रेल मंत्री ने रविवार को स्वयं ट्वीट कर बताया कि विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा के आग्रह पर रेलवे ने आज दिल्ली से मऊ, उत्तर प्रदेश तक विशेष ट्रेन का संचालन शुरु किया।




मऊ जं. से ०५०२५ मऊ-आनंद विहार विशेष गाड़ी का संचालन प्रारम्भ

वाराणसी ।।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु तथा ०५०२५ मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी २४ जनवरी, २०२१ से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को एवं ०५०२६ आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी २५ जनवरी, २०२१ से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलायी जा रही है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-१९ के मानकों का पालन करना होगा।

- ०५०२५ मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी २४ जनवरी, २०२१ से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को मऊ से १०:५० बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से ११:१३ बजे, आजमगढ़ से ११:५५ बजे, शाहगंज से १३:३० बजे, अकबरपुर से १४:१० बजे, फैजाबाद से १५:३९ बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से १९:०० बजे, कानपुर सेन्ट्रल से २०:४५ बजे, दूसरे दिन अलीगढ़ से ००:३२ बजे, तथा गाजियाबाद से ०२:२५ बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस ०३:०० बजे पहुँचेगी । जबकि ०५०२६ आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी २५ जनवरी, २०२१ से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से १३:२५ बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से १३:५४ बजे, अलीगढ़ से १५:०० बजे, कानपुर सेन्ट्रल से १९:१५ बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से २१:१० बजे, फैजाबाद से २३:५० बजे, दूसरे दिन अकबरपुर से ०१:२५ बजे, शाहगंज से ०३:२५ बजे, आजमगढ़ से ०४:१५ बजे, तथा मुहम्मदाबाद से ०४:४० बजे छूटकर मऊ ०५:४० बजे पहुँचेगी । इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के ०२, साधारण द्वितीय श्रेणी के ०४, शयनयान श्रेणी के ०७, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के ०६ तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के ०२ कोच सहित कुल २१ कोच लगाये जा रहे है ।