Breaking News

बोले अखिलेश-बीजेपी अपना नक्शा कब करेगी सही

 



ए कुमार

 फतेहपुर ।। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर  हमला किया है ।चित्रकूट दर्शन पर अखिलेश ने कहा की हम अपने चित्रकूट दर्शन करने इसलिए गए थे की हमारी सरकार बने और सभी साधू संतों ने आशीर्वाद दिया है की 2022 में आपकी सरकार बनेगी  ।


अखिलेश ने कहा की जहाँ तक बुलडोजर की बात है बीजेपी यह बताये की वह अपने नक्से कब ठीक करेगी  । बीजेपी का चार सालों में नक्शा बदल गया , गड्ढा क्यों नहीं भरा ,सड़क क्यों नहीं ठीक कर पाए , जो घर तोड़वाए जा रहे हैं , वह हमारे घर है दादा , परदादा ने बनवाया , जो बुलडोजर वाले तोड़ने जाते हैं इनका एड्रेस पता निकालिये , इनके खुद के घर के नक्से पास नहीं है , कानून से कौन घर बनवाता है , केवल जनता का ध्यान बाँटने के लिए केवल उन लोगों को चिन्हित करने के लिए , जिनसे उनको पोलिटिकल लाभ उठा सके इसलिए बुलडोजर चल रहा है ।


अखिलेश ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा की बीजेपी तैयार रहे  उनका नक्शा तो सही नही  हुआ चार साल में लेकिन जनता तैयार है इनका नक्शा बदलने के लिए ।


वैक्सीन पर अखिलेश ने कहा कि वैक्सीन आना जरुरी है । दुनिया के एक्सपर्ट व साइंटिस्ट लोगो मे  वैक्सीन हम जल्दी से जल्दी बना ले और जल्द से जल्द जान बचाई जा सके ,इसकी होड़ है ।अगर वैक्सीन कारगार है तो होड़ किस बात की है । अपने देश में वैक्सीन वाले ही आपस में लड़ गए एक कह रहा हमारा वैक्सीन पानी जैसा है एक कह रहा है की क्या है , पीजीआई के डॉक्टर व एक प्रोफेसर ने क्या कह दिया , उन्होंने खुद कह दिया की हम वैक्सीन नहीं लगवाएंगे  , क्लीनिकल ट्रायल पूरे नहीं हुए आपने वैक्सीन निकाल दी । बीजेपी के लोग यह सेफ समझते हैं तो उनके मुख्यमंत्री क्यों मना कर रहे हैं , हम यह जानना चाहते हैं की अगर वैक्सीन आ रही है तो यूपी में कितने दिनों में वैक्सीन लग जायेगी ।


अखिलेश ने कहा की जहाँ भगवान की बात है ,सपा कभी दिखावा नहीं न करती हमने पूरा पूजा पाठ की जिम्मेदारी अपनी पत्नी को दे दी है , बीजेपी ने किसको जिम्मेदारी दी है यह बताये । जब दीपक बुझता है तो लव बहुत तेज उठती है ,हमने अभी देखा की यमुना के अंदर मशीने चल रही है अपनी आँखों से देखा है , चुनाव करीब आ रहा है भ्रष्टाचार और बढ़ जायेगा , लोगों को अपमानित करने का काम बीजेपी के लोग और करेंगे  क्योंकि यह सरकार जाने वाली है ।


जहरीली शराब काण्ड पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि  जहरीली शराब लगातार बीजेपी की सरकार में बिक रही है , जहरीली शराब का काम बीजेपी के अधिकारी व उनके नेता ही कर रहे हैं , इसके लिए बीजेपी नेता ही जिम्मेदार हैं।  


किसान कानून पर अखिलेश ने कहा कि  हमारी मांग है की वह एमएसपी दें जिससे किसानो की आय दुगुनी हो जाए । यह लोग विपक्ष पर किसान आंदोलन को भड़काने का आरोप लगाते हैं ।कहा कि जो विपक्ष है , हमलोग किसान नहीं पोलिटिकल पार्टी हैं ,जबकि  यह कानून उद्योगपत्तियों के लिये बनाया गया है , इस कानून का विरोध हम लगातार करेंगे । 12 तारीख को विवेकानन्द जी को हमलोग याद करते हैं । 12 तारीख को युवा दिवस के दिन किसान का घेरा अलग होगा युवाओं का का घेरा लगेगा क्योंकि युवाओं के पास नौकरी रोजगार नहीं है । हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं की दो करोड़ नौकरी और हो गई लेकिन यहां नौकरी किसी को नहीं मिल रही है , कोविड आने से उद्योग व्यापर सब ठप्प हो गया है । अखिलेश ने महाराष्ट्र की घटना जिसमे 10 बच्चो की जान गई है,को दुखद बताते हुए कहा कि इस मामले में सरकार को गंभीरता से जांच करनी चाहिए ।