Breaking News

ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज ,अंग्रेजी शासन जैसा अत्याचार : ओमप्रकाश तिवारी

 



रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया ।। थाना अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी में बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन दुर्घटना में मृतक विश्वकर्मा पासवान (25 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र पासवान के घर सांत्वना एवं आर्थिक मदद देने पहुंचे बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि विश्वकर्मा पासवान के दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध किए जा रहे धरना-प्रदर्शन को बर्बरता पूर्वक कुचलना अंग्रेजी शासन के अत्याचार की याद दिलाता है। कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर लोकतांत्रिक आवाज को दबाना कहीं से भी उचित नहीं है। दबिश देने के नाम पर आधी रात के बाद ग्रामीणों के घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस कर महिलाओं को अपशब्द एवं बेइज्जत करते हुए घरों के विभिन्न सामानों को क्षतिग्रस्त करना लोकतंत्र के नाम पर काला धब्बा है। कांग्रेस पार्टी इस निंदनीय कार्य की घोर भर्त्सना एवं निंदा करती है। पुलिस द्वारा अधिकतर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न निरर्थक संगीन धाराओं में चालान करने को लेकर कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कहा कि यदि निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उनके पक्ष में कांग्रेस पार्टी कानूनी कार्रवाई से लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन तक करने को बाध्य होगी।