सांसदों को अब नहीं मिलेगी सब्सिडी वाली थाली, चुकाना होगा पूरा दाम
ए कुमार
नईदिल्ली ।। संसद भवन परिसर की कैंटीन में सांसदों को अब सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसकी जानकारी दी है। ओम बिरला ने कहा की, ''सांसदों व अन्य को संसद में कैंटीन के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है।" उन्होंने बताया कि संसद की कैंटीन को अब ITDC (इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) चलाएगा।
इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास ये जिम्मेदारी थी।कैंटीन में एक थाली की कीमत 35 रुपये थी। सूत्रों के मुताबिक सब्सिडी समाप्त किये जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रूपये की बचत हो सकेगी।