Breaking News

हल्दी पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही

 

डॉ सुनील कुमार ओझा

हल्दी बलिया ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के जवहीँ दियर निवासी छोटक यादव उर्फ नन्द लाल यादव पुत्र सुदर्शन यादव के लगातार फरार चलने पर न्यायालय ने 15 जनवरी 2021 को कुर्की के आदेश दिया था।पर सोमवार के दिन हल्दी थाना प्रभारी कालीशंकर तिवारी व उनके हमराहीगण द्वारा छोटक यादव उर्फ नन्द लाल यादव के घर कुर्क की कार्यवाही की गयी। थाना प्रभारी कालीशंकर तिवारी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत होने के बावजूद इसके द्वारा जानबूझ कर मा0 न्यायालय के आदेश का पालन नही किया जा रहा था व फरार चल रहा था जिसके दृष्टिगत कुर्क की कार्यवाही पूर्ण की गयी है।

  उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र के जवहीँ दियर गांव में विगत 07 सितम्बर 2020 के दिन शिव जी यादव (50) पुत्र स्व० ईश्वर यादव अपनी पत्नी राज मुन्नी देवी की दवा कराने के लिए अपनी बड़ी लड़की के साथ गाँव के ही शराब भट्ठी के पास स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहा गया था।वही पर पहले से छिपे गांव के ही हमलवरो ने अचानक घेर कर शिव जी यादव पर गोली चला दिए।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी।जिसके बाद हल्दी पुलिस ने छः लोगो के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया था।जिसमे सभी पांच अभियुक्त न्यायलय में हाजिर हो गए थे।लेकिन अभी तक छोटक यादव उर्फ नंदलाल यादव फरार चल रहा है।जिसके चलते कुर्की की कार्यवाही की गयी है।