भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई घोषित : पुरुषोत्तम मिश्रा को पुनः बनाया गया प्रांतीय अध्यक्ष ,दिलीप त्रिपाठी बने मीडिया प्रभारी
भोपाल ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा द्वारा अनुमोदन के पश्चात मध्य प्रदेश की प्रांतीय इकाई का पुनर्गठन करते हुए पदाधिकारियों के नाम घोषित किया है । प्रखर चेतना के संपादक पुरुषोत्तम मिश्रा को पुनः अध्यक्ष बनाया गया है प्रांतीय कोषाध्यक्ष चुन्नू कुशवाहा संचालक चंदन आर्ट को बनाया गया है मुख्य महासचिव स्टार पॉइंट के संपादक संजय तिवारी बनाए गए हैं । महासचिव विंध्य भारत प्रतिनिधि वीेरेन्द्र मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ राजकिशोर कुशवाहा संपादक दैनिक रघुवंशम एवं दैनिक भास्कर प्रतिनिधि पुषपराज कुशवाहा बनाए गए हैं ।सतना जिलाध्यक्ष रहे संपादक लेखनी देखनी राजकुमार बजाज को प्रांतीय सचिव, पन्ना जिलाध्यक्ष रहे संपादक पहाड़ीखेरा एक्सप्रेस दिलीप कुमार त्रिपाठी को प्रांतीय प्रवक्ता (मीडिया प्रभारी )बनाया गया है ।
संभागीय अध्यक्ष रीवा धीरू सिंह प्रतिनिधि साधना न्यूज़ चैनल को प्रांतीय सह सचिव बनाया गया है । महेश शुक्ला एवं डी पी पटेल को प्रांतीय संयुक्त सचिव, जगदीश प्रसाद सक्सेना संपादक चंद्र किरण को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संरक्षक बनाया गया है । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी से करने के निर्देश देते हुए सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संयोजक ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।