विवादित जमीन पर सांसद, एसडीएम, सीओ की उपस्थिति में चेयरमैन ने किया मूर्ति का अनावरण ,जबकि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा करने से किया इंकार
शशि कुमार
बैरिया बलिया ।। शासन सत्ता और बड़े नेताओं की संगत से हौसला कैसे बढ जाता है और कोई कैसे कानून को अपने हाथ मे लेकर जो चाहे कर लेता है,इसका नजारा बलिया के बैरिया में देखने को मिला है,जहां नगर पंचायत चेयरमैन शांति देवी ने जबरिया अपने स्वर्गीय पति शिव दयाल वर्मा की विवादित जमीन पर स्थापित मूर्ति का खुद ही अनावरण कर दिया । जबकि इसी कार्यक्रम के लिये लखनऊ से पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंच से ही मूर्ति स्थापित स्थल के विवादित होने के कारण अनावरण करने से इंकार करते हुए चेयरमैन के पुत्र मंटन वर्मा को नसीहत दी कि अगले साल अपने पिता की मूर्ति को अपनी खुद की जमीन में स्थापित करे । बावजूद इसके मंत्री जी के मंच से जाते ही सत्ताधारी दल का सदस्य होने व वरिष्ठ राजनेताओ का सर पर हाथ होने से चेयरमैन और इनके पुत्र ने खुद ही मूर्ति का अनावरण कर दिया । मूर्ति के अनावरण के समय पास में ही सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त,उप जिलाधिकारी बैरिया,सीओ बैरिया समेत अन्य अधिकारी,भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद था । सबके सामने विवादित जमीन पर मूर्ति का जबरिया अनावरण हो गया और किसी ने रोका तक नही ।अब देखना है कि सीएम योगी इस प्रकरण में क्या करवाई करते है ।
बता दे कि सोमवार को बैरिया तहसील क्षेत्र में बैरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा के 9 वीं पूर्णतिथि पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का आगमन हुआ और स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण कैबिनेट मंत्री के द्वारा होना था। जिस जमीन पर प्रतिमा का अनावरण मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के हांथो होना था वह जमीन विवादों में है जिसे लेकर मंत्री जी ने मंच से अनावरण करने से इनकार कर दिया। कहा यहां के जिलाधिकारी ने हमें फोन पर बताया कि जिस जगह प्रतिमा का अनावरण होना है वह न्यायलय में विचाराधीन है। जिस पर कहा अगर जमीन विवादित है तो हम लोग कानून के रक्षक है विवादित जमीन पर वर्मा जी की मूर्ति नही स्थापित होगी। वही मंच से स्वर्गीय वर्मा जी के 10 वीं पूर्णतिथि पर किसी और जमीन पर आदमकद मूर्ति का अनावरण करने की बात कही। मंत्री जी की नसीहत के बाद भी स्वर्गीय शिवदयाल वर्मा की स्थापित खाकी बाबा के पोखरे पर प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी बैरिया की नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने सपरिवार कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के प्रस्थान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, और प्रतिमा का अनावरण कर दिया ।
इस दौरान मौके पर सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त,भाजपा के वरिष्ठ नेता व कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मुक्तेश्वर सिंह,उपजिलाधिकारी प्रशान्त कुमार नायक,क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी आदि कार्यकर्ता के साथ भारी संख्या मे पुलिस बल भी मौजूद रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि पति मेरे थे, मेरा पूरा अधिकार बनता है कि उनके सम्मान में मैं उनकी और अपनी मर्यादा का पालन करते हुए काम करूं।
मूर्ति का अनावरण करती चेयरमैन
स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान