Breaking News

कोर्रही में विविध खेल एवं प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




 ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओ  की कमी नही है, किंतु ऐसे होनहार प्रतिभाओ को मंच व मौका मिले तो वे किसी से कम नही --मनीष शुक्ला 


अजयपाण्डेय

,प्रतापगढ़ ।।  कुंडा बिहार बाघराय के क्षेत्र भिटारा कोर्रही नहर मार्ग सराय अंधराय मिसिर का तारा ग्राउंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ संतोष मिश्रा के संयोजन में व्यापार मण्डलके अध्यक्ष डॉ रज्जन मिश्रा द्वारा क्षेत्रीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वृहद  खेलकूद प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया , डॉ सन्तोष व रज्जन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्र बी.डी.सी कोर्रही के कुशल प्रयास से  कार्यक्रम को उचाई मिला उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- अभय प्रताप सिंह (पप्पन भाई)भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं अशोक कुमार मिश्र जिला महामंत्री भाजपा, संजय मिश्र भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा जेटवारामण्डल प्रभारी  मनीष कुमार शुक्ल टीशू  प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य विहार चतुर्थ ,राजेंद्र बहादुर सिंह शिक्षक, भाजपा नेता व पूर्व वि.सभा प्रत्याशी पवन गौतम आदि संभ्रांत लोगों के मौजूदगी में खेलकूद प्रतियोगिता समारोह पूर्वक  आयोजितन किया गया ।

इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, वॉलीबॉल दौड़ 400 मीटर  की दौड़ हुई जिसमें प्रथम स्थान पर संतोष एवं द्वितीय स्थान पर मुख्तार व तृतीय स्थान पर रवी सरोज एवं 16 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रामकुमार द्वितीय स्थान पर  मोहम्मद हसन तृतीय स्थान पर गल्ली पाण्डेय तथा 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर मानसिंह द्वितीय स्थान पर नरेंद्र कुमार और दारा पटेल लंबी कूद में प्रथम स्थान पर सतीश यादव द्वितीय स्थाम अखिलेश यादव तृतीय स्थान पर अंकित रहे एवं वालीबाल खेल में प्रयागराज और गोकुला के टीम के बीच हुई जिसमें गोकुला के खिलाड़ी फाइनल जीत हासिल की।उक्त प्रतियोगिता में अव्वल टीम को सहित  सभी विजेता प्रतिभागियो  प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले  खिलाड़ियों एवं विजेता टीमों को कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों के  कर कमलों से पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष कुमार शुक्ला टीशू ने कहा कि, आज ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओ  की कमी नही है, किंतु ऐसे होनहार प्रतिभाओ को मंच व मौका मीले तो वे किसी से पीछे नही है, आज कोर्रही का यह ग्राऊन्ड इसका गवाह बन चुका है,डॉ संतोष मिश्रा व डॉ रज्जन मिश्रा का प्रयास सराहनीय है, आने वाले दिनों में ऐसी खेल प्रतिभाओ को अपने प्रदर्शन के बल पर अपनी अच्छा मंच दिलाने हेतु कार्य किया जाएगा। आभार डॉ सन्तोष मिश्र ने व्यक्त किया।