Breaking News

सीएम की दो टूक शब्दों में पुलिस अफसरों को चेतावनी :अफीम के झूठे मामले में किसी को फंसाया तो वे सीधे होंगे बर्खास्त



ए कुमार

 नीमच-मंदसौर।। मध्यप्रदेश के नीमच और मंदसौर जिला अफीम उत्पादक है। अफीम और डोडाचूरा की तस्करी होना भी स्वभाविक है। नीमच और मंदसौर जिले में कई सालों से ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जमें हुए है, जिनका स्थानांतरण हो भी जाता है, लेकिन अफीम और डोडाचूरा तोडबटटे के मामले में उनके मुंह पर लगी चासनी आखिर उन्हें खेंच लाती है। वे जोडतोड कर फिर से नीमच और मंदसौर जिले में स्थानांतरण करवा लेते है। नीमच और मंदसौर जिले में कई ऐसे अधिकारी और एसआई, हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल है, जिनका स्थानांतरण कई बार हुआ और वे वापस आ गए। 

बीते दिनों नीमच में रेलवे ठेकेदार अक्षय गोयल को अफीम के झूठे मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक मामला पहुंचा। सीएम श्री चौहान ने अफीम के मामले में झूठे केस में फंसाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि  ऐसे पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। नीमच और मंदसौर से उन्हें खबरें मिली है। अगर ऐसा किया तो वे नौकरी करने लायक नहीं रहेंगे। उन्हें बर्खाश्त कर दिया जाएगा।