चेयरमैन ने गरीबो में बांटे कम्बल
बेल्थरारोड ( बलिया )।। आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने रविवार को नगर के चंद्रशेखर पार्क में गरीब , असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के मदद लिए नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व ईओ बृजेश कुमार गुप्ता ने नगर के गरीबो को 350 कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर चेयरमैन गुप्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गरीब को रोटी कपड़ा और मकान मिले। समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो। कम्बल मिलते ही गरीबो के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर वार्ड के सभासद परवेज हमजा, सभासद मिथिलेश कुमार, सभासद सुधीर मौर्य,राम मनोहर गांधी, अमित जयसवाल, कमलेश राजभर, विनोद जयसवाल, पंकज मोदी, उपेंद्र उर्फ मिंटू गुप्ता, रितेश कुशवाहा, बिपिन बिहारी पांडे,एवं नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।