Breaking News

वृद्ध के पिटाई का वीडियो वायरल ,एसएचओ बोले होगी कार्यवाही






ए कुमार

देवरिया ।। जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के  मोतीपुर गांव के दंबगो ने एक वृद्ध की लाठी से जमकर की पिटाई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब  वॉयरल हो रहा है। यह वीडियो दिनांक 20-01-2020 की शाम का है। वही प्रभारी निरिक्षक श्यामलाल का कहना है कि आरोपियो को पकड़ उचित कार्यवाही किया जायेगा।