Breaking News

दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन








डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

हल्दी बलिया ।। जय उत्पतिदास बाबा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन छात्र नेता हिमांशु उपाध्याय के नेतृत्व में रविवार के दिन क्षेत्र के हल्दी स्थित काशीदास बाबा मन्दिर के पास किया गया।इस प्रतियोगिता में 800 मीटर,1600 मीटर, तीन किलोमीटर पांच किलोमीटर तक का दौड़ रखा गया था।कार्यक्रम की शुरुआत  मृत्युंजय तिवारी द्वारा प्रतिभागियों के साथ मशाल जुलूस निकाल कर किया गया।800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीयूष यादव(पहाड़पुर) ,द्वितीय स्थानअजीत यादव(नगरा),तृतीय स्थान धनु(सहतवार),1600 मीटर में प्रथम जेपी राजभर(बकवा) ,द्वितीय रामप्रकाश यादव( बैजनाथ छपरा),तृतीय स्थान वृजेश कुमार साहनी(नगवा), तीन किलोमीटर में प्रथम रामप्रकाश यादव (बैजनाथ छपरा),द्वितीय वृजेश कुमार साहनी(नगवा) ,तृतीय मोनू यादव नगरा) तथा पांच किलोमीटर के दौड़ में प्रथम रामप्रकाश यादव(बैजनाथ छपरा) ,द्वितीय रमेश यादव(बड़की शेरिया) ,तृतीय स्थान प्रिन्स साहनी(टेकार) ने प्राप्त किया है।

इस दौड़ प्रतियोगिता में फील्ड चैंपियन बैजनाथ छपरा निवासी राम प्रकाश यादव रहे।सभी प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को शील्ड,टीशर्ट व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही फील्ड चैंपियन को शील्ड ,टी शर्ट व 1100 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक यादव,महामंत्री सोनू गुप्ता,उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष अनिल यादव,संगठन मंत्री मंगल यादव सहित सैकड़ों युवा व क्षेत्रीय दर्शक उपस्थित थे।






Post Comment