Breaking News

पुलिस की वर्दी में धौंस जमाकर स्वर्ण व्यवसायी से लाखों की लूट की वारदात




ए कुमार

गोरखपुर ।। सीएम सिटी भी अब सुरक्षित नही रह गयी है । यहां पुलिस की वर्दी में लुटेरों ने  पुलिस की धौंस जमाकर  असलहे के दम पर सर्राफा कारोबारियों से लाखों की नगदी और सोना लूटकर तीन बदमाश फरार हो गये है ।, वारदात को अंजाम देने के लिये  पुलिस की वर्दी पहने हुये  शातिर बदमाशो नव चेकिंग का झांसा देकर बस से सर्राफा व्यवसायी को उतारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है ।

बताया जा रहा है कि कैंट इलाके से ऑटो में बैठकर सर्राफा व्यवसायी को फर्जी पुलिस नौसढ़ ले गयी । लखनऊ के लिए रोडवेज स्टैंड से कारोबारियों ने बस पकड़ी थी ।सीसीटीवी के जरिए कारोबारियों की बात की पुष्टि में पुलिस गयी है । पीड़ित महराजगंज जिले के निचलौल के सर्राफा कारोबारी है । यह कैंट, कोतवाली और कैंपियरगंज सर्किल के बीच  लूट की वारदात हुई है । वर्दी की आड़ में सर्राफा कारोबारियों से लूट करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है । अभी पिछले महिने ही खजांची चौराहे पर  लाखों की चांदी की लूट हुई थी जिसमे लुटेरों ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर  लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।जिले की असली पुलिस की मुस्तैदी पर अभी तक नकली पुलिस भारी पड़ रही है ।