खूनी भैंसे को युवकों ने पकड़ा
हल्दी बलिया ।।लगातार एक सप्ताह से आतंक का प्रयाय बने खूनी भैसा को शुक्रवार के दिन क्षेत्र के हल्दी भरसौता व भरखोखा के नवयुवको ने बड़ी मसक्कत के बाद चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया।भैंसे का आतंक इस कदर बढ़ गया था।कि क्षेत्रीय किसान अपने खेतों में जाने से कतराने लगे थे।इस भैंसे ने भदौरिया टोला निवासी अखिलेश ओझा (40) तथा बच्चन देवी(45) को मार कर घायल कर दिया था।जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
भैंसे को पकड़ने में आनंद सिंह,संजय पाठक ,रमाकांत यादव हरेन्द्र यादव,राजपाल यादव,अवधेश सिंह आदि दर्जनों लड़को ने पूर्व प्रधान भरखोखा अखिलेश यादव के नेतृत्व में अपनी जान जोखिम में दाल कर पकड़ा है।लेकिन अब उन युवकों को समझ मे नही आ रहा है कि इस भैंसे को क्या किया जाय।संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट है।