पंचायत चुनाव :नये परिसीमन के आधार पर सूची जारी
ए कुमार
लखनऊ ।। पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन की सूची जारी हो गयी है । नए परिसीमन में नए वार्ड,पंचायतों का सृजन किया गया है । अब जिला पंचायत के 3051 वार्ड , क्षेत्र पंचायत के 75855 पद और 58194 ग्राम पंचायतें सृजित की गई हैं । ग्राम पंचायत सदस्य के 7.31 लाख पद होंगे, पंचायतीराज विभाग ने सूची जारी कर दी।