Breaking News

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी

  









एम्बुलेन्स और सूमो के सहारे की जाने वाली अवैध शराब की तस्करी का पर्दाफाश ,ऐम्बुलेंस व सूमो वाहनों से 160 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

डॉ सुनील कुमार ओझा 

हल्दी बलिया ।। पुलिस  अधीक्षक बलिया के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है । हल्दी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दरमियान एक एम्बुलेंस व एक टाटा सूमो से 160 लीटर अवैध रूप से तस्करी के लिये ले जा रही अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । पुलिस ने इन गाड़ियों को सीज करते हुए इसमे से बरामद शराब को भी जब्त कर लिया है ।

 बता दे कि ऐम्बुलेंस के द्वारा शराब की तस्करी करने की यह इस क्षेत्र में नई विधि सामने आयी है । उ0नि0  हीरेन्द्र प्रताप सिंह को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि 02 ब्यक्तियों द्वारा एम्बुलेन्स व सुमो गोल्ड में बलिया से अंग्रेजी शराब लेकर हल्दी के रास्ते बिहार जायी जाने वाली हैं। इस सूचना के आधार पर उ0नि0 हिरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह कर्म0गण के साथ तत्काल  हल्दी चौराहे पर पहुंच कर चेकिंग करने लगे ।कुछ देर बाद बलिया की तरफ से दो वाहन एम्बुलेन्स नम्बर BR 01 PF 0252 व 01 सुमो नम्बर BR 01 F 9069 आते दिखायी दी, जिसे हल्दी चौराहे पर रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहनों में भिन्न भिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई तथा वाहन मे बैठे व्यक्तियों  से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः एम्बुलेन्स चालक ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबाबू राय निवासी सुल्तानपुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया तथा सुमो चालक ने अपना नाम पिन्टू कुमार पुत्र रवीन्द्र प्रसाद निवासी मोहल्ला बीबीगंज थाना दानापुर जनपद पटना बिहार बताया । हमराही कर्म0गण की मदद से अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर मय वाहन के उपस्थित थाना आया तथा अभियुक्तगणों के विरुद्ध मु0अ0सं0- 07/2021 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।दोनो वाहनों को 207 MV ACT मे सीज किया गया तथा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।



बरामदगी में सिग्नेचर 375ML की 24 बोतल,आफिसर्स च्वाइस 375 ML की 17 बोतल,बलेण्डर स्प्राइट 750 ML की 8 बोतल,8PM स्पेशल 180 ML की 600 शीशी,आफिसर्स च्वाइच 180 ML की 160 शीशी,01 अदद एम्बुलेन्स वाहन सं0- BR 01 PF 0252,01 अदद वाहन सुमो वाहन नम्बर BR 01 F 9069 उपरोक्त कुल 158 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व 02 अदद वाहनों की कीमत लगभग 05 लाख रू0 है।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0  हीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना हल्दी, बलिया,  का0 रवीन्द्र यादव थाना हल्दी, बलिया, का0 जगजीवन यादव थाना हल्दी, बलिया सामिल रहे।