ग्रामीणों में स्वच्छता व कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाला एक दिवसीय शिविर का आयोजन
डॉ सुनील कुमार ओझा
दुबेछपरा बलिया ।। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन आज दिनांक 17 ,जनवरी 2021 को अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबे छपरा बलिया के नव सृजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम एक दिवसीय शिविर ग्राम गोपालपुर में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता एवं कोरोना के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने पर केंद्रित रहा । इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा गोपालपुर हनुमत गंगा घाट, स्वामी कमल दास जी वेदांती आश्रम, कन्हाई ब्रह्म बाबा स्थान समेत आसपास के स्थानों की सफाई की गई ।साथ ही साथ स्वयं सेवकों की टोलियों द्वारा गांव में स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क अभियान भी चलाया गया । शिविर के आयोजक कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार मिश्र जी रहे। शिविर का समापन प्राचार्य डॉ गौरी शंकर द्विवेदी जी द्वारा स्वयंसेवकों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए किया गया। इस मौके पर अच्छेलाल ठाकुर, परमानंद पांडेय, नागेंद्र तिवारी, शिव जी तिवारी एवं रविंद्र ठाकुर उपस्थित रहकर शिविर के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किए।