Breaking News

फेफना बलिया रेल दोहरीकरण विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण,शुक्रवार को होगा स्पीड ट्रायल, आमजन से दूर रहने की अपील




 वाराणसी ।।  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बलिया-फेफना खंड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल 30 जनवरी, 2021 को इस नवनिर्मित दोहरी लाइन एवं (विद्युतीकरण सहित) का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान इस नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा।

 आम जनता से अनुरोध है कि इस दौरान इस नवनिर्मित दोहरी लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर न जाये न ही अपने मवेषियों को ट्रैक पर जाने दें। यह जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने दी है ।