योगी सरकार में खाद बीज के लिये नही लगानी पड़ती है लाइन
डॉ सुनील कुमार ओझा
हल्दी बलिया ।। विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लक परिसर में कृषि विभाग की तरफ से एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कृषि मेला व कृषि किसान प्रदर्शनी और गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें जिले से आए अधिकारियों ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला व प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । जिला कृषि उप निदेशक द्वारा किसानों को खेती सहित अन्य बातें बताई गईं। साथ ही गोष्ठी में संतुलित उर्वरक प्रयोग विधि में नीम लेपित यूरिया का उपयोग करना, जीरो टिलेज मशीन से बुआई करने, अधिक उत्पादन करने के तरीके, सुरक्षित अन्न भंडारण, कृषि उत्पादन में कम लागत की तकनीक के बारे में विस्तार से बताया गया।
वहीं राज्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने किसानो को खाद- बीज के बारे में कहा कि भाजपा सरकार में खाद के लिए लाईन नहीं लगानी पड़ती है और न ही सिचांई के लिये बिजली का इंतजार ही करना पड़ता है । मनी क्रॉप के बारे में और बोने के तरीकों के साथ ही अन्य लाभदायक फसलों की खेती करने के आसान तरीकों के बारे में भी बताया। मौके पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा हर विभाग का शिकायत भी सुने और विभाग के अधिकारियो द्वारा निस्तारण का निर्देश दिये ।