Breaking News

ओमप्रकाश शर्मा का निधन : शिक्षकों ने खोया अपना रहनुमा



बलिया।। उत्तर प्रदेश के शिक्षक राजनीति का 50 साल से नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता व निवर्तमान एमएलसी विधान परिषद के सभापति रहे स्व.ओमप्रकाश शर्मा एक बड़ा नाम थे । 50 साल तक ओमप्रकाश शर्मा के इर्द-गिर्द ही शिक्षकों, कर्मचारियों की राजनीति घूमती रही। शिक्षक /कर्मचारियों के बेहतरी के लिए स्व. ओम प्रकाश शर्मा आजीवन संघर्षशील रहे उनके निधन से शिक्षकों ने अपना सच्चा रहनुमा खोया है।

    उक्त बातें सीनियर वेसिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील पाण्डेय "कान्हजी"ने प्रेस को जारी स्व.ओम प्रकाश शर्मा के प्रति  अपने शोक सम्बेदना में कही उन्हों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सीनियर वेसिक शिक्षक संघ के सभी सदस्य आज दुखी है तथा ईश्वर से प्रार्थना करते है कि गतात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें।