Breaking News

सीएमओ,सीडीओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश

 



राजीव शंकर चतुर्वेदी

हल्दी बलिया ।। बेलहरी ब्लॉक मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को जिले के दो आला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर विपिन जैन व मुख्य चिकत्साधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने जिले में चयनित डिलीवरी रूम को अपग्रेडेशन के कार्य की जांच करने के लिए आये और जांच के बाद बोले - सब कुछ ठीक है। वही अधीक्षक डाक्टर मुकर्रम को निर्देश देते हुए कहा कि यहां केवल टाइल्स का कार्य बाकी  हैं जिसको  तत्काल पूरा कराया जायेगा। निरीक्षण के बाद तत्काल सीडीओ अस्पताल से निकल  ब्लॉक मुख्यालय चले गए। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर प्रसाद ने बताया कि जो थोड़ी बहुत समस्या है उसे तत्काल दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बंद पड़े एक्सरे मशीन को चालू किया जाएगा। जहां तक विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की बात हैं , जिले में डाक्टरों की कमी है फिर भी प्रयास करेंगे कि यहां पर किसी की नियुक्ति हो। इस अवसर पर जे ई सहित क्वालिटी कंट्रोलर रंजय, रजनी, डीपीएम डॉ आरबी यादव, राकेश सिंह, डाक्टर जगनमोहन,राम प्यारे ,राजेश तिवारी,आदि सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



ब्लॉक पर पहुंच कर सीडीओ ने की जांच

हल्दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी के निरीक्षण के बाद मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन औचक निरीक्षण केेरने ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पहुंचे । उन्होंने उपस्थित ब्लॉक कर्मियों से सामुदायिक शौचालय, शौचालय आवास की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने मनरेगा खजांची उपेंद्र से मनरेगा की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। तत्पश्चात अल्प समय में लौट गए । उक्त अवसर पर सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।