सीडीओ ने चौराहे पर रुक ट्रैफिक जवान को दी बधाई, कर्मियों का जीता दिल
बलिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीडीओ विपिन जैन ने पुलिस लाइन जाते समय कुंवर सिंह चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही चन्दन यादव से मिले और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। अचानक एक आईएएस अफसर द्वारा रुककर बधाई देता देख जवान भी काफी खुश हुआ। निश्चित रूप से उसके अंदर और बेहतर करने की ललक दिखाई दी। इसी तरह उन्होंने विकास भवन सभागार में सभी कर्मियों को बारी-बारी से शुभकामनाएं दी और उनके साथ फोटो भी खिंचवाकर सबका दिल जीत लिया। सीडीओ जैन से यह दुलार-प्यार पाकर सभी कर्मी की काफी उत्साहित दिखे और मन ही मन यह भरोसा दिलाया कि अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।