निर्भया जैसी हुई घटना : महिला के साथ गैंगरेप के बाद गुप्तांग में डाली रॉड,एसएचओ निलम्बित
ए कुमार
बदायूं ।। मंदिर में पूजा करने गई 50 वर्षीय महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत करने के बाद हत्या करने की खबर है । महिला के साथ गैंगरेप के बाद गुप्तांग में बदमाशों ने रॉड डाली है । इस नृशंस कृत्य का खुलासा पोस्ट्मॉर्टम में हुआ है । पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप में एसएचओ को निलंबित कर दिया है ।
बदायूँ पुलिस ने परिजनों द्वारा लिखित तहरीर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 376डी व 302 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया है। SP(RA) के पर्यवेक्षण तथा CO के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु 04 टीमें गठित करके 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर ली है। लापरवाही बरतने पर तत्कालीन SHO को निलंबित किया गया।