Breaking News

जरूरतमंदों में कंबल का वितरण कर बोले जितेंद्र - ग्रमीणों की मुस्कान उनकी पहचान



सन्तोष शर्मा

सिकंदरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बहेरी निवासी पूर्व छात्रसंघ महामंत्री व समाजसेवी जितेंद्र यादव ने ग्राम सभा के दर्जनों टोलो में पहुंचकर जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच सैकड़ों कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजसेवा का जज्बा उनके अंदर कॉलेज जीवन से ही आया है। कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। बताया कि लोगों की सेवा करने से उन्हें आत्मिक सुख मिलता है। वह चाहते हैं कि निरंतर लोगों की सेवा करते रहें। बताया कि ग्राम सभा में वह वर्तमान में होने वाले चुनाव में प्रधान के रूप में लोगों के सामने अपने आप को प्रस्तुत कर रहे हैं। यदि लोगों ने उन्हें चुना तो वह गांव की पूरी तस्वीर ही बदल देंगे। कहा कि उन्होंने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है वह मरते दम तक चलता रहेगा। यदि गांव के लोगों ने उन्हें प्रधान के रूप में एक मौका दिया तो निश्चित ही गांव में विकास की धारा बहेगी। रविंदर यादव, श्रीकांत यादव, मुराली, संजय यादव, संजीव यादव, विजय शंकर, दीवान जी, संजीव यादव, प्रदीप वर्मा, सुनील सजीला, उमेश पासवान आदि मौजूद रहे।