निर्माण कार्यो की जमीनी पड़ताल करने ट्राली से निकले मंडल रेल प्रबंधक,अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
वाराणसी ।। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के वाराणसी – बलिया रेल खण्ड दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बलिया-फेफना रेल खण्ड पर चल रहे विभिन्न कार्यो की प्रगति समेत पैच कार्यों एवं नान-इन्टरलॉक की तैयारीयों हेतु मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(विद्युत कर्षण)श्री पंकज केशरवानी ,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी,उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण श्री आशुतोष पाण्डेय एवं पूर्वोत्तर रेलवे निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
निरिक्षण स्पेशल से मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार सबसे पहले बलिया जं० स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का संज्ञान लेने के उपरांत अधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा दोहरीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया । तदुपरांत वे मोटर ट्राली से निरिक्षण करते हुए फेफना पहुँचे । मोटर ट्राली से निरिक्षण कर उन्होंने बलिया-फेफना रेल खण्ड पर दोहरीकरण के सम्बन्ध में चल रहे विभिन्न कार्यों यथा- मिट्टी के कार्य ,बैलास्ट फैलाई , रेल पथ जड़ाई, सिगनल एवं पॉइंट मशीनों के संस्थापन ,सूचना बोर्डों ,समपार फाटकों,पुल-पुलिया एवं कर्वेचरों आदि के कार्यों की प्रगति देखी और सम्बंधित को निर्देश दिया ।
इसके बाद वे फेफना स्टेशन पहुँचे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया यात्री सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया और स्टेशन पर चल रहे प्लेटफार्म उच्चीकरण एवं विस्तार कार्य समेत स्टेशन डेवलपमेंट के विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को दिशानिर्देश दिए ।
इस अवसर पर एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने बताया की बलिया-फेफना स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का अंतिम चरण का कार्य चल रहा है,कार्य सम्पन्न करने हेतु आवश्यक पैच कार्य के सम्बन्ध में 17 जनवरी, 2021 से प्री-नान इंटरलॉक कार्य एवं 27 से 30 जनवरी, 2021 तक नान-इंटरलॉक किया जाना है । जिसके उपरांत इस खण्ड का दोहरीकरण पूर्ण हो जायेगा ।यह जानकारी अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी , वाराणसी ने दी है ।