पूर्वांचल टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की आमसभा की बैठक सम्पन्न
वाराणसी।। पूर्वांचल टेनिस बॉल क्रिकेट संघ यूनिट का वार्षिक एजीएम आम सभा की बैठक दिनांक 17 जनवरी 2021 को कृष्णा धर्मशाला कैंट वाराणसी में आयोजित की गयी, जिसमें पूर्वांचल यूनिट के कार्यकारिणी का चुनाव एवं कुछ नए जिले को संबद्धता प्रदान की गई । जिसमें वाराणसी से आशीष भारद्वाज, प्रतापगढ़ से सुनीत कुमार सिंह, गाजीपुर से कृष्ण कुमार, चंदौली से हरिहर प्रसाद को जिला संघ का सचिव नियुक्त किया गया एवं एक महीने के अंदर जिला कार्यकारिणी कमेटी का गठन करने की जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक में मुख्य रूप से अतहर आलम लारी महासचिव वरिष्ठ उपाध्यक्ष असलम वारसी रफीक अहमद एलबी रावत अविनाश मुर्शीद वारसी विमलेश सिंह विवेक शर्मा दिनेश भारद्वाज विक्रम गुप्ता मनीष मौर्य आदि उपस्थित रहे ।
यह जानकारी पूर्वांचल टेनिस बॉल संघ के महासचिव अतहर आलम लारी एवं टेनिस बाल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया से आए पर्यवेक्षक वसीउल्लाह जी के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई ।आशीष भारद्वाज को टेनिस बॉल क्रिकेट संघ वाराणसी का सचिव नियुक्त किया गया और एफीलिएशन लेटर प्रदान किया गया ।